मुल्लापेरियार: पीएम से मिलेंगे आडवाणी - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार: पीएम से मिलेंगे आडवाणी

नई दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनसे केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का आग्रह करेंगे।

 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में आडवाणी ने कहा कि सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था। उनका कहना था कि हम सरकार के समक्ष मुल्लापेरियार बांध का मुद्दा उठाएं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि आडवाणी महसूस करते हैं कि प्रधानमंत्री को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर चर्चा करनी चाहिए कि बांध के इस विवादास्पद मुद्दे को कैसे सुलझाया जाए।

 

बैठक के दौरान भाजपा सांसद बलबीर पुंज ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों का मुद्दा उठाया। ये शरणाथी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में रह रहे हैं। पुंज ने इन 28 परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी थी। गुवाहाटी से पार्टी सांसद विजय चक्रवर्ती ने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय और असम में भी इसी तरह की स्थिति बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बांग्लादेश के हिन्दू शरणार्थियों पर वापस जाने का दबाव बना रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 16:32

comments powered by Disqus