Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 07:23
कोझिकोड: रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने कहा है कि विस्तृत चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें मुल्लापेरियार बांध के मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पूरा प्रयास किए जाने का भरोसा दिया है।
बीती रात एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे को लेकर केरल के लोगों की चिंता से अवगत करा दिया है।
तमिलनाडु और केरल के प्रतिनिधियों के बीच हुई पहले दौर की बातचीत में इस मुद्दे का समाधान निकालने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा कि बातचीत के पहले चरण में इस मुद्दे का कोई समाधान भले नहीं निकला हो, लेकिन सभी तरह के प्रयास जारी रखे जाएंगे ताकि जल्द ही इसे मामले को सुलझा लिया जाए।
इस मामले को लेकर एंटनी प्रधानमंत्री के साथ तीन बार मुलाकात कर चुके हैं। मुल्लापेरियार मुद्दे को लेकर इन दिनों तमिलनाडु और केरल के बीच विवाद चल रहा है।
उधर, कन्नूर में शनिवार को एंटनी ने कहा कि मुल्लापेरियार मुद्दे के समाधान के लिए केरल और तमिलनाडु के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत को लेकर हर संभव प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र दोनों राज्यों के बीच सिर्फ बातचीत करा सकता है और इस मामले में कोई भी आदेश उच्चतम न्यायालय ही दे सकेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु और केरल के बीच बेहतरीन रिश्ते रहे हैं और ये बांध के मुद्दे के कारण प्रभावित नहीं होने चाहिए।
एंटनी ने कहा कि केरल में रहने वाले तमिलों और तमिलनाडु में रहने वाले केरल के लोगों को पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 12:53