Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 00:28

जयपुर : पाकिस्तानी पीएम राजा परवेज अशरफ के भारत दौरे का चिश्ती के सज्जादानशीन ने इसके बहिष्कार का निर्णय किया है। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सज्जादानशीन दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने देश की सीमा से सैनिकों के सिर काटने की अमानवीय घटना, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और उनके धर्मस्थलों की असुरक्षा के विरोध स्वरूप अशरफ की अजमेर दरगाह जियारत का बहिष्कार करने का निर्णय किया है।
सज्जादानशीन ने जारी बयान में कहा कि सीमा पर षडयंत्र एवं कायरतापूर्ण तरीके से भारतीय सेना के जवानों के सिर काट कर ले जाना और शहीदों के सिर वापस नहीं लौटाना अंतरराष्ट्रीय सैन्य परंपराओं का उल्लंघन है। यह न सिर्फ मानवीय मूल्यों का हनन है बल्कि इस्लाम धर्म के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए शनिवार यानी 9 मार्च को एक दिन की राजस्थान यात्रा पर जयपुर पहुंचेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अशरफ जयपुर में मध्याह्न भोज लेने के बाद अजमेर के लिए रवाना होगें। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अशरफ को जयपुर में दोपहर का भोज देंगे।
अशरफ मध्याह्न बाद अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए अजमेर रवाना होंगे। जियारत करने के बाद अशरफ अजमेर से जयपुर आकर विशेष विमान से पाकिस्तान के लिए रवाना हो जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 15:42