मेट्रो का किराया 40 फीसदी तक बढ़ेगा, तैयारी पूरी

मेट्रो का किराया 40 फीसदी तक बढ़ेगा, तैयारी पूरी

मेट्रो का किराया 40 फीसदी तक बढ़ेगा, तैयारी पूरीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो का किराया 40 फीसदी तक बढ़ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के निदेशक मंडल ने किराया बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। दिल्ली मंत्रिमंडल की हरी झंडी मिलते ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में मेट्रो ने आखिरी बार अपना किराया बढ़ाया था।

अब तक दिल्ली मेट्रो का किराया 8 रुपए से लेकर 30 रुपए तक है, जिसे बढ़ाकर 10 रुपए से 40 रुपए तक करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा मेट्रो ने दूरी के हिसाब से किराया सूची के 15 स्लैब को घटाकर सात स्लैब में करने का प्रस्ताव भी किया है। दिल्ली मेट्रो ने जो हिसाब लगाया है उसके मुताबिक इस बढ़ोतरी से उसकी आय करीब 13 फीसदी और बढ़ जाएगी।

दिल्ली मेट्रो ने नए किराये के निर्धारण के लिए बीते 26 जून को एक समिति का गठन किया था। इसने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन तथा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के सिटी बस सर्विस तथा हांगकांग मेट्रो द्वारा अपनाए गए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन तंत्र को आधार बनाकर नया किराया तय किया। मेट्रो निदेशक मंडल ने दूसरे प्रस्ताव को इस दलील के साथ मंजूरी दी है कि खुले पैसे की भारी कमी होने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर अक्सर परेशानी होती है। ऐसे में यदि किराया 10, 15 अथवा 20 रुपये होने पर टिकट देने वाले कर्मचारियों और यात्रियों, दोनों को सुविधा होगी।

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 10:17

comments powered by Disqus