मेट्रो परिसर में भी अलर्ट - Zee News हिंदी

मेट्रो परिसर में भी अलर्ट



नई दिल्ली. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के तहत दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़े कर दिए गए. स्टेशन परिसर के आसपास सघन जॉच के साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है.

सुबह करीब दस बजकर बीस मिनट पर विस्फोट के बाद दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो रेल की सुरक्षा बढ़ा दी.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मेट्रो रेल व स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लोगों की कड़ाई से जांच की जा रही है और उनके सामानों को स्कैनर से जांचा जा रहा है. जांच के लिये अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

 

उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सामानों की जांच तेज कर दी गई है और बम एवं स्वान दस्ते मेट्रो स्टेशनों परिसर में कड़ी निगरानी बरत रहे हैं.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 12:06

comments powered by Disqus