Last Updated: Friday, February 8, 2013, 20:54

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के पार्किंग स्थल में अपनी कार पार्क करने लिए एक मार्च से आपको अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी क्योंकि उस दिन से नए शुल्क प्रभावी हो रहे हैं।
कार मालिकों को रोजाना की पार्किंग के लिए अब दोगुनी रकम खर्च करनी पड़ेगी। अब उन्हें पहले छह घंटों के लिए 10 की बजाय 20 रुपये खर्च करने होंगे।
कारों के लिए मासिक पार्किंग शुल्क को 625 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करना होगा।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘दिल्ली में विभिन्न नगर निकायों द्वारा पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव के अनुरूप दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक मार्च 2013 से अपनी पार्किंग दरों में वृद्धि करने का फैसला किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 20:54