मेट्रो में सामान गुमा तो डायल करें 8527405555

मेट्रो में सामान गुमा तो डायल करें 8527405555

नई दिल्ली : अगर आप कोई सामान दिल्ली मेट्रो में भूल गए हैं तो उसे खोजने में लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक विशेष मोबाइल नंबर शुरू किया है। डीएमआरसी अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान छूटे या गुम हुए यात्रियों के सामान के बारे में पता लगाने के लिए डीएमआरसी ने नया मोबाइल नंबर ‘8527405555’ लांच किया है।

उक्त नंबर पर फोन कर आप अपने गुम हुए सामान के संबंध में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा रविवार को बंद रहेगी। इसके अलावा कश्मीरी गेट स्थित ‘लॉस्ट एण्ड फाउंड’ कार्यालय के पास पहले से ही एक लैंडलाइन नंबर ‘011-23860837’ है। यात्री इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 13:35

comments powered by Disqus