Last Updated: Thursday, September 1, 2011, 04:04
गुड़गांव/पुणे : समाज सेवी अन्ना हजारे बुधवार शाम को गुड़गांव के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देर रात पुणे पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से अपने गांव रालेगण सिद्धि के लिए रवाना हो गए.लोकपाल मुद्दे पर 12 दिन की अनशन समाप्ति के बाद अन्ना का गुड़गांव के अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उसके बाद वह विमान से पुणे के लिए रवाना हो गए थे. पुणे हवाई अड्डे पर अन्ना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वह वहां से अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि के लिए रवाना हो गए. अन्ना की पहले से ही योजना थी कि वह अपने पैतृक गांव में ऐसे दिन वापसी करेंगे, जब वहां गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेशोत्सव की शुरुआत होगी. अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रहे डॉ. यतिन मेहता ने बताया कि ‘हां, उन्हें छुट्टी दे दी गई है'. अन्ना ने लोकपाल के मुद्दे पर 12 दिन चला अपना अनशन तोड़ने के बाद बुधवार को पहली बार ठोस आहार लिया था.इससे पहले, अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि अन्ना की सेहत अब सामान्य है. उन्होंने दाल-रोटी और खिचड़ी का सेवन शुरू कर दिया है. त्रेहन ने कहा कि हजारे का रक्तचाप 140-90 है, जो सामान्य है. उनकी हृदय गति भी प्रति मिनट 80 है. बीते 24 घंटे में अन्ना का वजन भी 400 ग्राम बढ़ा है. अब उनका वजन 67 किलोग्राम है. मूत्र में अब केटोन की मात्रा भी सामान्य स्तर पर है. जिगर और गुर्दे ठीक तरह काम कर रहे हैं।
First Published: Thursday, September 1, 2011, 10:02