Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 11:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोइंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मानव संसाध विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्टेटमेंट पर निशाना साधा जिसमें मोदी ने कहा था, मेरा सपना प्रधानमंत्री बनने का नहीं है। थरूर ने संवाददातों से कहा, मेरा भी सपना है कि मोदी को कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए। एक तरीके से मेरा और उनका सपना एक ही है।
गौरतलब है कि मोदी से शिक्षक दिवस पर एक छात्रा ने प्रधानमंत्री पद को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में गुजरात के सीएम ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते। उन्हें गुजरात की जनता ने काम करने के लिए 2017 जनादेश दिया है।
First Published: Saturday, September 7, 2013, 11:17