‘मेरा विरोध संघ-भाजपा के प्लान डी का हिस्‍सा’ - Zee News हिंदी

‘मेरा विरोध संघ-भाजपा के प्लान डी का हिस्‍सा’



नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुगलसराय स्टेशन पर उनके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन को शुक्रवार को संघ भाजपा के प्लान डी का हिस्सा बताया।

 

सिंह ने इससे पहले कालेधन और लोकपाल के मुद्दे पर बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के आंदोलन को क्रमश: आरएसएस-भाजपा का प्लान ए और प्लान बी करार दिया था, जबकि श्री श्री रविशंकर को प्लान सी का हिस्सा बताया था ।

 

सिंह कल जब मुगलसराय स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे तो उन्हें भाजपा कार्यकताओं के रोष का सामना करना पड़ा । भाजपा कार्यकर्ता मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सिंह ने कहा कि यह और कुछ नहीं, आरएसएस भाजपा के प्लान डी का हिस्सा है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 18:10

comments powered by Disqus