Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 12:04

कानपुर : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 100 टंच वाले बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार करते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि किसी को 100 टंच कहने का मतलब पूर्णता (पर्फेक्शन) से है यानी वह व्यक्ति 100 प्रतिशत पूर्ण (पर्फेक्ट) है।
कांग्रेसी नेताओं द्वारा पांच रूपये और 12 रूपये खाने के रेट बताने वाले बयान को अनसुना करते करते हुये उन्होंने कहा कि योजना आयोग अगर कोई आकलन करता है तो उस पर विवाद खड़ा करने या बयान देने की कोई गुंजाइश नही होती।
जायसवाल से आज पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की एक महिला नेता को ‘100 टंच पर्फेक्ट’ कहा है तो इस पर उन्होंने कहा, मैं न तो दिग्विजय का प्रवक्ता हूं और न ही कांग्रेस पार्टी का। मैं कोयला मंत्री हूं और आप कोयले की बाबत या कानपुर शहर के विकास के बारे में सवाल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा जहां तक आप लोग कह रहे कि दिग्विजय ने किसी महिला नेता को 100 टंच पर्फेक्ट कहा है तो हमारी समझ से 100 टंच उसी को कहा जाता है जो अपने काम में पूरी तरह से पूर्ण हो और उसके काम में 100 प्रतिशत परफेक्शन दिखता हो लेकिन इसको आप दिग्विजय सिंह के बयान से न जोड़े क्योंकि मैंने उनका बयान सुना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 12:04