Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 19:13

नई दिल्ली: वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे में आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि वे अपराध के समय घटना स्थल पर मौजूद थे। गवाह दबाव में उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। दिल्ली की एक अदालत द्वारा दंगा संबंधी मामला फिर से खोलने का आदेश दिए जाने के एक दिन बाद टाइटलर ने कहा कि गवाह सुरिंदर सिंह पांच बार अपना बयान बदल चुका है और उसके बेटे ने अमेरिका से फोन कर कहा है कि उसके पिता पर आपके खिलाफ बयान देने का दबाव है।
एक न्यूज चैनल से बाततचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं है। आज तक किसी ने भी मेरे ऊपर सवालिया निशान नहीं खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि मेरा नाम सुरिंदर सिंह और जसबीर सिंह के बयान के बाद दोबारा सामने आया है। सुरिंदर सिंह ने पहले अंग्रेजी में बयान दिया और फिर उसने गुरमुखी में लिखित बयान दिया। मैं यह जानना चाहता हूं कि क्यों फूलका (वरिष्ठ वकील एच.एस फूलका) ने सुरिंदर सिंह को लिखित बयान देने के लिए बाध्य किया।
टाइटलर 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शरण लिए तीन लोगों की हत्या करने वाली भीड़ की अगुआई करने के आरोप का सामना कर रहे हैं।
31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे के तहत ही भीड़ ने यह हमला किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 19:13