‘मेरे जैसे बुजुर्ग नेता को सन्यारस ले लेना चाहिए’

‘मेरे जैसे बुजुर्ग नेता को सन्यारस ले लेना चाहिए’


गुना (मप्र) : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन यदि पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, तो वह इस आदेश का पालन अवश्य करेंगे। उन्हों ने यह भी कहा कि उनके जैसे बुजुर्ग नेता को सन्याास ले लेना चाहिए।

अपने पुत्र जयवर्धन सिंह की राघोगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर कल यहां से तीस किलोमीटर दूर धरनावदा में एक आम सभा के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव से पूछा गया था कि उन्होंने वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए दस साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने और लाभ का कोई पद स्वीकार नहीं करने की कसम खाई थी, तो क्या वह वर्ष 2013 में यह समय पूरा होने के बाद चुनाव लड़ेंगे।

इस पर उन्होने कहा कि मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन यदि पार्टी मुझे लोकसभा चुनाव में टिकट देगी, तो उसके आदेश का पालन जरूर करंगा। यह पूछने पर कि उन्होंने अपने पुत्र जयवर्धन सिंह को राजनीति का क्या पाठ पढ़ाया है, सिंह ने कहा कि राजनीति पढ़ाई नहीं जाती, खुद पढ़ी जाती है।

मैंने जयवर्धन को इतना ही कहा कि गर्मी बहुत है और वह जूते-मोजे के बजाए सैंडिल पहने तो अच्छा रहेगा। इससे पहले आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते जो कहा वह कर दिखाया, यही कांग्रेस का चरित्र है, लेकिन भाजपा जो कहती है, वह करती नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 23:03

comments powered by Disqus