Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 17:07

नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई की रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए आलोचनाओं का शिकार कानून मंत्री अश्विनी कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय गए। इससे यह अटकलें लगाई गयीं कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले, लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया।
इस बीच अटर्नी जनरल जी ई वाहनवती ने प्रधानमंत्री से भेंट की और कोयला आवंटन मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की कल की कार्यवाही के बारे में उन्हें बताया। कुमार साउथ ब्लाक के प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग आधा घंटा रहे।
इससे ऐसी अटलकलें लगायी गई कि उन्होंने सिंह से मुलाकात करके कोयला ब्लाक आवंटन के संबंध में सीबीआई की रिपोर्ट में बदलाव किए जाने पर उच्चतम न्यायालय की आलोचनात्मक टिप्पणियों के बारे में उनसे चर्चा की।
संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कुमार ने हालांकि कहा, ‘‘मैं आज प्रधानमंती ने नहीं मिला।’’ बाद में पता चला कि कुमार जिस समय प्रधानमंत्री कार्यालय गए उस समय प्रधानमंत्री राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन गए हुए थे।
उधर सूत्रों ने बताया कि कानून मंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से भेंट करके उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों से उपजी स्थिति पर चर्चा की।
उच्चतम न्यायालय ने कोयला घोटाला जांच रिपोर्ट से सार बदल दिए जाने के लिए सीबीआई, प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों पर कड़ी टिप्पणियां की हैं।
शीर्ष अदालत ने सीबीआई की रिपोर्ट को हल्का किए जाने में कानून मंत्री की भूमिका के संबंध में भी टिप्पणियां की थीं। उसने कहा है कि अगर कानून मंत्री के सुझाव पर स्थिति रिपोर्ट में बदलाव किया जाए तो क्या इससे जांच की निष्पक्षता प्रभावित नहीं हो जाती? अदालत ने हालांकि, इसके अलावा कुमार के विरूद्ध कोई अन्य कड़ी टिप्पणी नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 17:07