Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 09:22
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: 2जी मामले पर राहत मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ज़ी न्यूज के साथ बातचीत में खुशी जाहिर की है।
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कोर्ट के आदेश के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हूं। उन्होंने कोर्ट के दिए फैसले पर कहा कि उम्मीद इसी फैसले की थी लेकिन मैं इस्तीफे के लिए भी तैयार था। उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस्तीफा मांगने से पहले बीजेपी को रुकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वह 2 दिन और इंतजार कर लेती।
चिदंबरम को सह आरोपी बनाने की याचिका खारिज गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को शनिवार को उस वक्त बड़ी राहत मिल गई जब 2जी केस में याचिकाकर्ता की याचिका खारिज कर दी गई। इस मामले में पी चिदंबरम को सहआरोपी बनाने की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी।
चिदंबरम के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के समर्थन में सरकार के कई मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि चिदंबरम पर आरोप लगाने वालों को माफी मांगनी चाहिए। दूसरी तरफ केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि कोर्ट के फैसले से हम सब खुश हैं जिससे यह साबित हो गया है चिदंबरम पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद थे।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार के लिए यह फैसला बड़ी राहत है । उन्होंने कहा कि जीत सच्चाई की होती है यह आज कोर्ट के फैसले के बाद साबित हो गया। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि उन्हें बिना किसी वजह के फंसाया जा रहा था।
First Published: Sunday, February 5, 2012, 12:24