मैं एनडीए का सर्वसम्मत उम्मीदवार हूं: जसवंत

मैं एनडीए का सर्वसम्मत उम्मीदवार हूं: जसवंत

मैं एनडीए का सर्वसम्मत उम्मीदवार हूं: जसवंतनई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन राजग की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए जसवंत सिंह ने कहा कि वह संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस सहित गैर-राजग दलों से समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।

सिंह ने कहा, ‘मैं सभी गैर-राजग दलों से समर्थन के लिए बात करूंगा। मैं ममता बनर्जी से भी चर्चा करूंगा।’ उप राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार को समर्थन देने के बारे में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों की ओर से कोई वायदा नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं इन दोनों से बात करूंगा।’

इस सवाल पर कि क्या वह सोचते हैं कि उप राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला संप्रग के उम्मीदवार हामिद अंसारी के पक्ष में है, उन्होंने कहा, ‘युद्ध शब्द का प्रयोग उचित नहीं होगा ,मैं इस धारणा से सहमत नहीं हूं। अगर राजग मेरे ज़रिए अपने आधार का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है, तो इसमें गलत क्या है।’’ उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति का पद देश का दूसरा शीर्ष पद है और ‘यह मेरे लिए बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी है। यह उम्मीदवारी मेरे लिए बड़ा सम्मान है।’ उनसे पहले इस पद के लिए जदयू अध्यक्ष शरद यादव के नाम पर विचार की चर्चा के संदर्भ में दार्जीलिंग से भाजपा सांसद ने कहा, ‘राजग का पहला या दसवां उम्मीदवार होना कोई विषय नहीं है। सकारात्मक बात यह है कि मैं राजग का सर्वसम्मत उम्मीदवार हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 15:35

comments powered by Disqus