मैं केजरीवाल का बचाव नहीं करूंगा: अन्ना

मैं केजरीवाल का बचाव नहीं करूंगा: अन्ना

मैं केजरीवाल का बचाव नहीं करूंगा: अन्ना नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल का बचाव करने से इंकार कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि वह किसी भ्रष्ट नेता के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह उनका समर्थन करेंगे। गौर हो कि केजरीवाल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए हैं।

अन्ना ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मैं दिग्विजय द्वारा लगाए गए आरोपों पर केजरीवाल का बचाव नहीं करूंगा। लेकिन यदि वह किसी भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनका समर्थन करूंगा।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को केजरीवाल के सामने 27 सवाल रखे थे। ये सवाल केजरीवाल से सम्बंधित गैर सरकारी संगठन को मिली विदेशी आर्थिक सहायता और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी के रूप में सेवा नियमों के कथित उल्लंघन से सम्बंधित थे।

केजरीवाल से अलग होने पर अपनी सफाई देते हुए अन्ना ने कहा कि केजरीवाल ने मेरे पांच प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए, जिसमें नए राजनीतिक संगठन के लिए जरूरी धन का प्रबंध और उम्मीदवारों के चयन सम्बंधी प्रश्न शामिल थे।

अन्ना ने कहा कि केजरीवाल से कहा गया है कि वह अपने राजनीतिक संगठन में मेरे नाम का इस्तेमाल न करें। केजरीवाल को शुभकामनाएं देते हुए अन्ना ने कहा कि मेरे पास उनके लिए कोई सलाह नहीं है।"

अन्ना ने कहा कि वह भ्रष्टाचार निरोधी संस्था- लोकपाल के लिए अपने अभियान को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में हैं और अभियान के सम्भावित सदस्यों की पहचान कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोकपाल और जनसमर्थक कानूनों के लिए काम कर रहे हैं और इसके लिए सदस्यों के चयन में जुटे हुए हैं। अन्ना ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन वह रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 13:11

comments powered by Disqus