Last Updated: Friday, August 30, 2013, 20:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कोल ब्लॉक आवंटन की फाइलों के गुम होने के लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विपक्ष पर सीधा हमला बोला और कहा, `मैं कोयले की फाइलों का रखवाला नहीं हूं।` प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक संकट से निपटना और देश को बेहतर प्रशासन देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। विपक्ष के सहयोग के बिना समाधान संभव नहीं है।
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, `विपक्ष संसद में कहता है पीएम चोर है। मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि किसी और देश की संसद में विपक्ष को पीएम को चोर कहते हुए सुना है।` उन्होंने कहा, `विपक्ष ने कभी संसद को चलाने में सरकार का साथ नहीं दिया। विपक्ष नौ साल से संसद के काम में अड़ंगे लगा रहा है। विपक्ष संसद में हमें काम करने नहीं देता है जबकि संसद चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग जरूरी होता है। विपक्ष देशहित की तो बात करता है लेकिन संसद चलाने में सहयोग नहीं करता।` पीएम के विपक्ष विरोधी बयान के बाद राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया।
दरअसल कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइलें गुम होने के मुद्दे पर राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब देने की मांग की थी। प्रश्नकाल में उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के एम. वेंकैया नायडू ने कहा कहा था, ‘और कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है....प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और जवाब देना चाहिए।’ संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर बहस से बचने की कोशिश नहीं की है। पिछली बार जब यह मुद्दा उठा था तब प्रधानमंत्री सदन में एक घंटा बैठे रहे थे।
विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि पिछली बार चर्चा का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था इसका मतलब यह नहीं है कि इस मुद्दे को छोड़ दिया गया। ‘प्रधानमंत्री से सदन में आने और जवाब देने के लिए अनुरोध किया जा सकता है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘क्या प्रधानमंत्री जवाब देंगे?’ इस पर शुक्ला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से इस बारे में बात कर सदन को अवगत कराएंगे।
First Published: Friday, August 30, 2013, 14:01