Last Updated: Friday, October 5, 2012, 23:37

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया कि उन्हें कुछ आकाश टैबलेट घूस में भेजे गए थे । मंत्री ने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को कम कीमत वाले उपकरण इसलिए भेजे ताकि वह उनके बारे में ‘सीख’ सकें ।
दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग में छात्रों को टैबलेट की आपूर्ति में देरी के मोदी के आरोप पर सिब्बल ने संवाददाताओं को यहां कहा, ‘मैं उन्हें घूस दे रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि वे आकाश के बारे में सीखें । ’ केंद्रीय मंत्री के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले मोदी को फीडबैक के लिए आकाश टैबलेट भेजे थे जो बिना आपूर्ति के वापस आ गए ।
आकाश टैबलेटों की आपूर्ति में देरी के मोदी के बयानों के बाद सिब्बल ने उन्हें दो टैबलेट और एक खत भेजा था जिसमें शिक्षा को राजनीति से दूर रखने का आग्रह किया गया । (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 23:37