Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 17:56

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि वह देश के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के साथ यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश के अगले प्रधानमंत्री के पद के दावेदार हैं, कहा मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। हालांकि उन्होंने कहा मैं तो मुख्यमंत्री पद का भी नहीं था। परिस्थितियां ऐसी बनी कि मैं मुख्यमंत्री बन गया। तिवारी ने इस मौके पर सपा में शामिल होने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह तो पहले से ही समाजवादी हैं और अर्से से समाजवाद के अनुगामी हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस से उनका मोहभंग हो चुका है, तिवारी ने कहा ‘‘ऐसा सवाल मत पूछिये जिनका उत्तर देने में कठिनाई हो।’’ तिवारी ने कहा ‘‘नेताजी :मुलायम: को किसी सहारे की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि यह देश का नेतृत्व करें और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़े।’’
तिवारी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की दोबारा हिमायत की। हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या वह एफडीआई का विरोध कर रहे सपा प्रमुख को इसके पक्ष में लाने के लिये मनायेंगे, कांग्रेस नेता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देशहित में जो भी होगा, उसे जरूर करेंगे।
यादव ने एक सवाल पर कहा कि वह आगामी चार दिसम्बर को संसद में एफडीआई पर होने वाली बहस में हिस्सा लेंगे। जहां तक मतविभाजन का सवाल है तो उस बारे में संसदीय दल की बैठक में तय किया जाएगा। तिवारी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावनाओं के बारे में कहा कि इस विषय में तो भविष्य बताएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 17:56