Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 17:40

कोलकाता: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि गैर राजनैतिक हैं।
मोदी, कोलकाता में मंगलवार को प्रमुख व्यवसायियों को सम्बोधित कर रहे थे। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा के सवाल पर कहा कि मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं। मैं एक गैर राजनैतिक व्यक्ति हूं।
मोदी को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड का सदस्य चुना गया है। उन्हें 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री का प्रबल प्रत्याशी माना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 17:40