Last Updated: Friday, June 15, 2012, 14:26
नई दिल्ली : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे और उन्हें कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता संगमा ने एक न्यूदज चैनल से बातचीत में कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा।
अभी तक मैं दो मुख्यमंत्रियों द्वारा समर्थित उम्मीदवार हूं और मैं अभी तक मैदान में हूं। लेकिन मजेदार बात यह है कि सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में साझेदार राकांपा ने संगमा का समर्थन नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के कहने पर वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे, संगमा ने कहा कि नहीं, मैंने अपने समर्थकों से वादा किया है।
तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने पर संगमा ने कहा कि यह संप्रग का अंदरूनी मामला है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं संप्रग का हिस्सा नहीं हूं। मैं मेघालय में विधायक हूं, जहां राकांपा विपक्ष में है।
संगमा ने कहा कि उन्हें कई विपक्षी दलों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि मेरा समर्थन कर रहे राजनीतिक दल, संप्रग का उम्मीदवार तय हो जाने के बाद अपने समर्थन की घोषणा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 14:26