Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 21:49

नई दिल्ली : कोयला घोटाला मुद्दे पर सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर कानून मंत्री अश्विनी कुमार और सरकार का किस तरह बचाव किया जाए, इसे लेकर यहां आयोजित कांग्रेस की एक बैठक में कानून मंत्री के सामने कुछ तीखे सवाल रखे गए।
समझा जाता है कि कानून मंत्री ने पार्टी के प्रवक्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से कहा कि उन्होंने ‘कुछ गलत’ नहीं किया है और इसलिए विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए। बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में वह नेता भी शामिल थे जो टेलीविजन चैनलों पर होने वाली बहसों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस ब्रीफिंग में केन्द्र सरकार में मंत्री जयराम रमेश, पवन कुमार बंसल, जयंती नटराजन, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी और पार्टी नेता जनार्दन द्विवेदी, मोहन प्रकाश, राज बब्बर और गिरिजा व्यास ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी, रेणुका चौधरी और संदीप दीक्षित भी उपस्थित थे। समझा जाता है कि कानून मंत्री ने पार्टी नेताओं से कहा कि उनके सीबीआई निदेशक से मिलने में कुछ गलत नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से उनके अधिकार क्षेत्र में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 21:49