‘मैंने पीएम, एंटनी को पत्र लिखा’ - Zee News हिंदी

‘मैंने पीएम, एंटनी को पत्र लिखा’


नई दिल्ली : तृणमूल सांसद अम्बिका बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि विवादास्पद रक्षा सौदों के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को पत्र लिखा था, न कि सेना प्रमुख को,  जो गुरुवार को एक वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सेना प्रमुख द्वारा अपना पत्र सीबीआई को भेजने के बाद तृणमूल सांसद ने कहा कि मैंने सेना प्रमुख को पत्र नहीं लिखा था। बनर्जी ने मई 2011 में लिखे पत्र में लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह के स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) के महानिरीक्षक रहते हुए सरकारी खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है, जो इस वक्त दीमापुर में 3 कॉर्प्स के कमांडर हैं।

 

एक समाचार चैनल 'स्टार आनंद' से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से खरीद प्रक्रिया में रिश्वत की सूचना मिलने पर एक साल पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी को गैर-कानूनी एवं विवादित समझौते के बारे में पत्र लिखा था। बनर्जी के अनुसार, दुर्भाग्यवश मुझे केवल पावती मिला। मैं हैरान हूं कि मुझे उनकी ओर से कोई पत्र नहीं मिला। लेकिन मीडिया को उनके दफ्तरों से मेरा पत्र मिल गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 22:27

comments powered by Disqus