मॉनूसन यूपी में ठिठका, हुआ कमजोर

मॉनूसन यूपी में ठिठका, हुआ कमजोर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर होने से अगले कुछ दिनों तक मौसम यथावत रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। पूर्वी हिस्से से उत्तर प्रदेश में दस्तक देने वाला मानसून वाराणसी और गोरखपुर से आगे बढ़ने से पहले कमजोर हो गया। बिहार से सटे इन इलाकों में तो बारिश हो रही है लेकिन राजधानी लखनऊ सहित मध्य, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखण्ड के इलाके बारिश के लिए तरस रहे हैं। इन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

वहीं, चिलिचलाती गर्मी और झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का कहर जारी है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्वी हिस्से में कमजोर होकर रुके हुए मानसून को गति पकड़ने में अभी चार से पांच दिन का समय लगेगा। मानसून के राजधानी लखनऊ पहुंचने में लगभग एक सप्ताह की देरी पहले ही हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंगलवार सुबह लखनऊ का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 09:07

comments powered by Disqus