मोइली ने किया पीएम का बचाव - Zee News हिंदी

मोइली ने किया पीएम का बचाव



चेन्नई : केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने एंट्रिक्स-देवास करार पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी भी कुछ छिपाना नहीं चाहा । बजाय इसके उन्होंने तेजी से कार्रवाई की तथा करार को रद्द कर दिया। मोइली ने भाजपा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अब चीजें बाहर आ रही हैं, प्रधानमंत्री ने दो समितियां नियुक्त की। उन्होंने कभी भी कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की।

 

दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर सहित चार वैज्ञानिकों को काली सूची में डाले जाने के मद्देनजर भाजपा ने इस मुद्दे पर सिंह की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाये थे, जिसके जवाब में मोइली ने यह बात कही। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

 

मोइली ने कहा कि जैसे ही यह घोटाला प्रकाश में आया, प्रधानमंत्री ने इसकी जांच के लिए दो समितियां नियुक्त की और विधि मंत्री के विचार को प्राप्त करने के बाद करार को रद्द कर दिया। मोइली ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 20:39

comments powered by Disqus