मोढवाडिया अपेक्षित परिणाम नहीं ला सके: सिब्बल

मोढवाडिया अपेक्षित परिणाम नहीं ला सके: सिब्बल

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष अजरुन मोढवाडिया उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं ला सके।

संचार मंत्री सिब्बल ने कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ थे वे आज भी खिलाफ हैं और जो उनके साथ थे वे आज भी साथ हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं ला सके। इस पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वहां कांग्रेस की विजय हुई है क्योंकि वह राज्य में भाजपा को सीमित करने में सफल रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 15:48

comments powered by Disqus