Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 12:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोपणजी : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी आज 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया की मोदी ने नाम पर सहमति बन गई है। आज ही मोदी के नाम का ऐलान होगा।
राजनाथ सिंह ने फोन पर आडवाणी से बात कर मोदी के कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बनाने पर बनी सहमति की जानकारी दी।
बैठक का आज आखिरी दिन है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं की देर रात तक चली बैठक में मोदी के पीएम पद की दावेदारी पर भी चर्चा हुई। आज दोपहर तीन बजे नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा महासचिव अमित शाह और मनोहर पारिकर ने मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग की पर मुरली मनोहर जोशी समते कई नेताओं ने मांग का विरोध किया उधर संध परिवार भी मोदी के सर्मथन में आगे आ गया है। संध परिवार चाहता है कि आडवाणी नई पीढ़ी के नेताओं को पार्टी में मौका दें। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने भी आडवाणी से अपील की है कि मोदी आशीर्वाद दें।
पार्टी के कुछ आला नेताओं को छोड़ पार्टी के सभी नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगा चुके हैं। यहां तक कि राजग गठबंधन के अहम सहयोगी जनता दल यू ने भी शनिवार को कहा कि प्रचार समिति का अध्यक्ष मोदी को बनाना या नहीं बनाना भाजपा का अंदरुनी मामला है। इससे जेडीयू का कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह से यह माना जा सकता है कि मोदी के नाम को नीतीश कुमार की भी मौन स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या मोदी को 2014 के चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा या नहीं।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक का सुखद समापन होगा और सभी खुशी-खुशी वापस लौटेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने उद्घाटन में राजनाथ सिंह ने कहा कि हर कोई खुश, उर्जा और उत्साह से भरे घर लौटेंगे।
जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी प्रमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अगले चुनाव में निर्णायक जीत के लिए कमर कसने का आग्रह किया। भाजपा अध्यक्ष ने अपना भाषण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हुए नक्सली हमले पर दुख जाहिर करने के साथ शुरू किया और इसके बाद हाल के उप चुनावों में पार्टी को मिली जीत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने उप चुनाव परिणाम को उत्साहवर्द्धक करार दिया।
First Published: Sunday, June 9, 2013, 09:55