`मोदी और राहुल दोनो PM के लायक नहीं`

`मोदी और राहुल दोनो PM के लायक नहीं`

`मोदी और राहुल दोनो PM के लायक नहीं` भोपाल: चिंतक एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक के एन गोविंदाचार्य ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं हैं।

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के 14वें त्रैवाषिर्क राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कल यहां आए गोविंदाचार्य ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। उन्होने कहा कि मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री बनने के लायक हैं। राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के गुण तो हैं ही नहीं।

उन्होने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और रक्षा मंत्री ए के एंटोनी को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और एंटोनी में प्रशासनिक अनुभव और कार्यक्षमता है।

इससे पहले अधिवेशन को संबोधित करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि नेता, नौकरशाह एवं थलीशाह का गठजोड़ कापरेरेट सेक्टर के हित में काम कर रहा है। उर्जा उत्पादन बढ़ने के बाद भी संविदा श्रमिकों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे ही खाद उत्पाद बढ़ने के साथ कुपोषण भी बढ़ रहा है।

उन्होने कहा कि हमेशा मजदूर ही विकास की कीमत क्यों चुकाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि हमें लड़ाई की सच्चाई को समझना होगा। यह पुनर्निर्माण भी लड़ाई का हिस्सा है। समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे को ध्यान में रखकर मूल्यों एवं मुद्दों पर सदैव अडिग रहें। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 14:04

comments powered by Disqus