मोदी का कद बढ़ाने के लिए फर्जी मुठभेड़: दिग्गी-"To enhance the stature of Modi fake encounter `

मोदी का कद बढ़ाने के लिए फर्जी मुठभेड़: दिग्गी

मोदी का कद बढ़ाने के लिए फर्जी मुठभेड़: दिग्गीबैंगलुरू : गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ाने के लिए फर्जी मुठभेड़ कराए ताकि वह उन लोगों की नजर में ‘नायक’ बन जाएं जो समझते हैं कि आतंकवादी गतिविधियों में मुस्लिम शामिल हैं । यह आरोप मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लगाए ।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की आम सभा की बैठक में मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने आरोप लगाए कि गुजरात सरकार ने एक नहीं बल्कि छह फर्जी मुठभेड़ कराए । उन्होंने दावा किया कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह थी कि खुफिया ब्यूरो के तत्कालीन संयुक्त निदेशक की गुजरात पुलिस के साथ मिलीभगत से गलत सूचना के आधार पर इन मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया ।

इस सिलसिले में सिंह ने सादिक जमाल के मामले का जिक्र किया जो मीडिया के संज्ञान में नहीं आया । आईबी ने उसे गुजरात पुलिस को सौंपा जिसने कथित रूप से कुछ दिनों बाद उसकी हत्या कर दी और इसे मुठभेड़ का रूप दे दिया और ‘कहानी गढ़ी’ कि जमाल ने मोदी की हत्या की योजना तैयार की थी ।

सिंह ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस की यह संपूर्ण कयावद आईबी के संयुक्त निदेशक के साथ मिलकर केवल नरेन्द्र मोदी के कद को बढ़ाना था ताकि वह उन लोगों की नजर में ‘नायक’ बन सकें जो समझते हैं कि केवल मुस्लिम ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:17

comments powered by Disqus