Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 09:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को दिल्ली जाएंगे। जानकारी के अनुसार, बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना तय है। बीजेपी और आरएसएस की अहम बैठक आज प्रस्तावित है और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी के सभी आला नेता और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज और मोहन भागवत इस बैठक में शामिल होंगे। हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
यदि बीजेपी के सूत्रों पर यकीन करें तो मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा जल्द की जा सकती है। गौर हो कि मोदी को संघ और बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पूरा समर्थन प्राप्त है। पार्टी की मंशा इस साल के अंत यानी नवंबर में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी की लोकप्रियता को भुनाना है। इससे इस बात को बल मिला है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सितंबर में चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले मोदी के नाम को लेकर घोषणा की जा सकती है।
आज की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बात की संभावना है कि आम चुनाव के मद्देनजर बैठक में पार्टी के ब्लू प्रिंट को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसी कवायद के तहत मोदी के नाम पर भी अंतिम निर्णय किया जा सकता है।
भाजपा की प्रदेश इकाई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गुरुवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि मोदी को हाल ही में भाजपा के चुनाव अभियान का प्रमुख बनाया गया है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने मोदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, मुंडे और मुख्यमंत्री के बीच की यह मुलाकात करीब दो घंटों तक चली।
First Published: Thursday, August 1, 2013, 09:53