Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 20:31

पुणे : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस खबर का खंडन किया कि पार्टी की आतंरिक कलह की वजह से अगले साल के संसदीय चुनाव के वास्ते प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम की बहुप्रतीक्षित घोषणा में देरी हो रही है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह कांग्रेस ही है जो विभाजित है न कि भाजपा। भाजपा में कभी भी दो-फाड़ नहीं देखा गया।’ उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी।
महाराष्ट्र भाजपा की कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित करने यहां आए सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार न केवल आर्थिक मोर्चे पर बल्कि बाहरी एवं आतंरिक सुरक्षा एवं कूटनीति के मोर्चे पर भी विफल रही है।
उन्होंने कहा, ‘यह सरकार नीतिगत पंगुता से ग्रस्त है और किसी भी दृष्टिकोण एवं संकल्प के अभाव में असहाय एवं अवसादग्रस्त है।’ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभायी है ‘जैसा कि लोगों ने हमसे आशा की थी।’
उन्होंने सवालिए लहजे में कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री भाजपा से संसद में चीयर लीडर बनने की आशा करते हैं?’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में किसी भी प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि भारत 1962 जैसी स्थिति से गुजर रहा है और चीन एवं पाकिस्तान देश को घेरे हुए हैं लेकिन सरकार कड़ी प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त कर पा रही है और अपने रणनीतिक हितों की सुरक्षा प्रभावी ढंग से नहीं कर पा रही है।
जब उनसे तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ कांड पर हाल के विवाद के बारे में पूछा गया कि तब उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, मुझे कुछ नहीं मालूम।’ कांग्रेस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की। इस स्टिंग से कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा मोदी के करीबी अमित शाह को इस कांड में बचाने के लिए विशेष साजिश करने का पता चलता है।
जब सिंह से आसाराम बापू मामले में पूछा गया तब उन्होंने बस इतना कहा, ‘आसाराम जेल में हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 20:31