Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 17:29

नई दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ दिनों से नरेंद्र मोदी की जिस तरह की आलोचनाएं कर रही है, उनमें शालीनता और मर्यादा का अभाव है। उसने कहा कि वह मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर ऐसा कर रही है। लेकिन इस लोकप्रियता का कारण जानने से मुंह छिपा रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता मोदी की देशव्यापी लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। लेकिन इस लोकप्रियता का कारण जानने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मोदी अपनी नेतृत्व क्षमता, व्यक्गित ईमानदारी और गुजरात के सुशासन की उपलब्ध्यिों की वजह से देश भर में लोकप्रिय हैं।
वह कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जो मोदी की ‘पपी’ और ‘बुर्का’ की बातों के विरोध में विख्यात रंगकर्मी आमिर रज़ा हुसैन के दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के संबंध में है।
तिवारी ने कहा है कि अगर आमिर रजा हुसैन ऐसा कह और कर सकते हैं तो हैरानी की बात है कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी पूर्व समाजवादी ऐसा क्यों नहीं करते ? शाहनवाज जी और नकवी का क्या रूख है? प्रसाद ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिकता के प्रमाणपत्र बांटने से पहले कांग्रेस के नेताओं को सिख विरोधी दंगों पर अपने बड़े नेता (राजीव गांधी) की उस टिप्पणी का स्पष्टीकरण देना चाहिए जिसमें कहा गया था कि ‘जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।’
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि 1984 के उन दंगों में कथित रूप से संलिप्त पाए गए जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार का कांग्रेस बचाव क्यों करती आई है। और यह भी बताना चाहिए कि सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए ‘सिट’ (विशेष जांच दल) का गठन क्यों नहीं किया गया? (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 17:29