मोदी की उम्मीदवारी पर फैसला उचित समय पर : मीनाक्षी

मोदी की उम्मीदवारी पर फैसला उचित समय पर : मीनाक्षी

मोदी की उम्मीदवारी पर फैसला उचित समय पर : मीनाक्षीलखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बारे में फैसला उचित समय पर लिया जाएगा। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं मीनाक्षी ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को गुजरात की जनता ने पांच साल के लिए जनादेश दिया है। उनकी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी उचित समय पर फैसला लेगी।

यह पूछे जाने पर कि मोदी 2017 तक गुजरात की सेवा करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, तो मीनाक्षी ने कहा कि मोदी को गुजरात के साथ ही देश की सेवा करने का भी मौका मिला है।

गुजरात के आईपीए अधिकारी वंजारा द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके इस कदम से साबित हो गया है कि कांग्रेस किस हद तक गिर सकती है। केंद्र सरकार ने ही अपने हलफनामे में कहा है कि मुठभेड़ फर्जी नहीं थी लेकिन मंत्री बदलने के साथ ही कांग्रेस के हलफनामे भी बदल जाते हैं।

मीनाक्षी ने कहा कि केंद्र सरकार को गुजरात में हुई मुठभेड़ तो दिखाई देती है लेकिन बाकी राज्यों में हो रही मुठभेड़ों पर वह चुप्पी क्यों साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वंजारा जैसे आईपीएस अधिकारी को जेल में रखा जाता है लेकिन ए.राजा, कनिमोझी और सुरेश कलमाडी जैसे लोग बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं।

रुपये की गिरती कीमत पर मीनाक्षी ने कहा कि वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ तब एक डॉलर की कीमत एक रुपये के बराबर थी लेकिन आज एक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक पहुंच गई। इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस ही जिम्मेदार है। कमाल फारूकी के निलंबन के बारे में मीनाक्षी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने देर से, मगर सही कदम उठाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 19:39

comments powered by Disqus