मोदी की ट्रेनिंग नाजी परंपरा में हुई है:दिग्गी

मोदी की ट्रेनिंग नाजी परंपरा में हुई है:दिग्गी

मोदी की ट्रेनिंग नाजी परंपरा में हुई है:दिग्गीनई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर हुए खर्च के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों के कारण उन पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस ने दुष्प्रचार की नाजी परंपरा में उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने से भाजपा की ‘‘सस्ती मंशा’’ साबित हो गयी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री की तुलना जर्मनी की नाजी सरकार के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबेल्स से करते हुए सिंह ने अपने पसंदीदा निशाने आरएसएस पर फिर प्रहार किया तथा आरोप लगाया कि वह अपने कार्यकर्ताओं को दुष्प्रचार अभियान में प्रशिक्षित करते हैं।

ट्विटर पर अपने ताजा पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘संघ अपने कार्यकताओं को दुष्प्रचार में प्रशिक्षित करता है। स्वाभाविक है कि मोदी को अच्छा प्रशिक्षण मिला है। संघ ने अपने को नाजी परंपरा में ढाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘संघ अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देता है, झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो। क्या इससे आप को हिटलर के गोएबेल्स की याद नहीं आती।’

सिंह का मोदी के खिलाफ यह हमला गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा यह आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद किया गया है कि सोनिया के विदेशी दौरे के कारण सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रूपये खर्च किये गये। उन्होंने यह आरोप मीडिया में आयी एक खबर के हवाले से लगाया। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, October 2, 2012, 16:16

comments powered by Disqus