मोदी की तारीफ नहीं की : महबूबा मुफ्ती - Zee News हिंदी

मोदी की तारीफ नहीं की : महबूबा मुफ्ती



श्रीनगर :  पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को इस बात का खंडन किया कि उन्‍होंने गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की कभी तारीफ की है. उन्‍होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि वरिष्‍ठ भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज ने मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया है. गौर हो कि सुषमा स्‍वराज ने सोमवार शाम को मोदी के सद्भावना मिशन उपवास कार्यक्रम में कहा था कि पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भी मोदी की मुरीद है और कुछ दिनों पहले हुए एनआईसी की बैठक में महबूबा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.
महबूबा ने दोहराया कि एनआईसी की बैठक में उन्‍होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है और न ही मोदी की किसी रूप में प्रशंसा की है. उन्‍होंने सरकार से अपने बयान का टेक्‍सट जारी करने की मांग की. इसके उपरांत, गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि वे इस संदर्भ में एनआईसी बैठक का ब्‍यौरा जल्‍द जारी करेंगे. उधर, जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने टि्वटर पर लिखा है कि मोदी की तारीफ में कही गई बात को महबूबा आखिर मान क्‍यों नहीं लेती. इसको लेकर  महबूबा अपनी गलती मानें और मांफी मांग लें.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 14:43

comments powered by Disqus