Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 18:14
नई दिल्ली : कांग्रेस की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के नाजी नेता जोसेफ गोब्बेल्स से किए जाने पर भाजपा में काफी नाराजगी है।
भाजपा ने कांग्रेस पर आज यह कहते हुए पलटवार किया कि दुर्भावनापूर्ण और घोर निंदा के लायक यह बयान सत्तासीन पार्टी की आपातकालीन मानसिकता को दिखाता है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी और इसके प्रवक्ता ने देश में सियासी बहस में शालीनता की सभी सीमाएं तोड़ दी हैं, वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों की तुलना गोब्बेल्स से किया जाना न सिर्फ दुर्भावनापूर्ण है बल्कि घोर निंदा के लायक भी है।
मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद आयोजित एक रैली में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा था । इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि हिटलर के प्रचार मंत्री गोब्बेल्स की आत्मा मोदी में समा गयी है।
तिवारी की टिप्पणी में गरिमा और लोकतांत्रिक मानदंड का अभाव बताते हुए प्रसाद ने कहा, प्रचार के लिए कुख्यात गोब्बेल्स से तुलना किया जाना तथ्यात्मक रूप से गलत है और यह कांग्रेस के असली रंग को दिखाता है।
भाजपा नेता ने कहा कि ऐसी भाषा 1975-76 के दौरान उस वक्त कांग्रेस की ओर से प्रयोग की जाती थी जब भारत में आपातकाल लागू था और जनता के लोकतांत्रिक अधिकार वजूद में नहीं थे। प्रवक्ता ने कहा, यह साल 2012 का भारत है और कांग्रेस की ऐसी भाषा स्वीकार्य नहीं है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का यह व्यवहार उसकी अध्यक्ष के रुख का ही विस्तार है जिसने विपक्ष की आलोचना को आक्रामक और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया था।
पार्टी ने मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों पर सहमति जतायी और जोर दिया कि वह आम आदमी की चिंताएं सामने लाने का काम करती रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 18:14