Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 19:47

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने वाली जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) ने मोदी को आज भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने को पार्टी का अंदरूनी मामला बताया है। हालांकि उसने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दलों द्वारा ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा।
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, ‘भाजपा ने जो फैसला लिया है, वह उसका अंदरूनी मामला है। वह किसे पार्टी का अध्यक्ष या पार्टी के किसी खास समिति का अध्यक्ष बनाते हैं, इसका फैसला उन्हें ही करना है।’ उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) राजग की प्रचार समिति के अध्यक्ष नहीं बने हैं।’
राजग के संयोजक ने साथ ही कहा कि राजग पिछले 17 वर्षों से अपने राष्ट्रीय एजेंडे पर चलता रहा है और जो कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा, उसे भी यह राष्ट्रीय एजेंडा मानना होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर निर्णय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम पर जारी अपनी आपत्ति का संकेत देते हुए यादव ने कहा, ‘भाजपा पहले प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर फैसला करेगी और तब यह राजग के समक्ष लाया जाएगा। प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार पर फैसला भाजपा सहित गठबंधन के दूसरे दल मिल कर करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 19:47