मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी की घोषणा पर कोई आपत्ति नहीं : शिवराज सिंह चौहान| Narendra Modi

मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी की घोषणा पर कोई आपत्ति नहीं : शिवराज सिंह चौहान

मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी की घोषणा पर कोई आपत्ति नहीं : शिवराज सिंह चौहानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि उन्होंने भाजपा से राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित न करने की मांग की है। मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर चौहान ने कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्टों में मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर मेरी आपत्ति की खबरें आधारहीन और गुमराह करने वाली हैं।’

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर चौहान ने कहा, ‘भाजपा में पार्टी सबसे बड़ी है और वह सही समय पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में निर्णय लेगी और घोषणा करेगी। प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर किसी तरह की अटकलों से बचा जाना चाहिए।’

इसके पहले रिपोर्टों में कहा गया कि शिवराज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि वे मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की औपचारिक घोषणा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद करें। समझा जाता है कि चौहान ने भागवत और राजनाथ से अपनी चिंता साझा की है। चौहान को लगता है कि चुनावों से पहले पार्टी मोदी को यदि पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो राज्य में मुस्लिमों का वोट उनसे छिटक सकता है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 19:13

comments powered by Disqus