मोदी की प्रशंसा करने पर बसपा से निकाले गए सांसद विजय बहादुर सिंह । `BSP expels MP Vijay Bahadur for praising Narendra Modi`

मोदी की प्रशंसा करने पर बसपा से निकाले गए सांसद विजय बहादुर सिंह

मोदी की प्रशंसा करने पर बसपा से निकाले गए सांसद विजय बहादुर सिंहज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान देने वाले सांसद विजय बहादुर सिंह की बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से छुट्टी कर दी गई है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्‍हें पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाया है।

बीएसपी से निकाले जाने के बाद विजय बहादुर सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस कार्रवाई की उम्‍मीद थी। विजय बहादुर सिंह इस समय हमीरपुर से सांसद हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पिल्ला’ वाले बयान का बचाव करने वाले सांसद विजय बहादुर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा ने एक बयान जारी कर कहा कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद सिंह ने ऐसे बयान देना जारी रखा जो पार्टी लाइन के मुताबिक नहीं हैं और इसी लिए उन्हें पार्टी से निकला गया।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सिंह को बाहर किए जाने के फैसले के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सूचित कर दिया गया है। सिंह को चुनाव में टिकट भी नहीं दिया गया था। उन्होने मोदी के ‘पिल्ला’ वाले बयान का बचाव किया था। इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उनको चेतावनी देते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया था।

बीते शनिवार रात सिंह ने मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ‘संवेदनशील’ हैं और उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया। सिंह ने कहा था कि अगर वह (मोदी) कहते हैं कि उनकी कार के नीचे कोई पिल्ला कुचल जाता है तो उन्हें दुख होता है। यह दिखाता है कि वह संवदेनशील और दयालु व्यक्ति हैं। ये मेरे निजी विचार हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों को गलत ढंग से लिया गया। वह किसी समुदाय का हवाला नहीं दे रहे थे।

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 12:45

comments powered by Disqus