मोदी की रैली के लिए प्रवेश शुल्क अब 10 रुपये

मोदी की रैली के लिए प्रवेश शुल्क अब 10 रुपये

मोदी की रैली के लिए प्रवेश शुल्क अब 10 रुपयेबेंगलुरु : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अगले महीने यहां प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों से पार्टी ने 10 रुपये शुल्क लेने की योजना बनाई है। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आज कहा, ‘पार्टी में यह विचार है कि 10 रुपये लिए जाएं और यह फैसला लगभग तय है।’

गुजरात के मुख्यमंत्री अगले महीने बेंगलुरु में रैली को संबोधित कर सकते हैं और पार्टी की प्रदेश इकाई इसके जरिये अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू करने की योजना बना रही है। रैली के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू होंगे। पार्टी रैली के लिए उचित स्थल की तलाश कर रही है जिसमें उसे पांच लाख लोगों से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

कुछ दिन पहले हैदराबाद में मोदी की जनसभा के लिए लोगों को 5 रुपये में टिकट दिया गया था और पार्टी 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित उनकी रैली में भाग लेने के लिए भी लोगों से 5 रुपये ले रही है। बेंगलुरु रैली के लिए 10 रुपये लेने की योजना पर पदाधिकारी ने कहा, ‘इस कदम का उद्देश्य लोगों को पार्टी, इसकी विचारधारा और मोदी से जोड़ना है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन 10 रुपये जमा कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 17:58

comments powered by Disqus