Last Updated: Monday, July 15, 2013, 20:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोहैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ‘हिंदुत्व’ आइकन नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी हैदराबाद में आयोजित होने वाली मोदी की रैली में आने वालों से पांच रुपए शुल्क के रूप में लेने का फैसला किया है। यह रैली अगले महीने प्रस्तावित है।
सोमवार को रिपोर्टों में कहा गया कि मोदी की हैदराबाद रैली से जुटाई गई राशि को पार्टी उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास में दान करेगी।
दूसरे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि अन्य पार्टियां अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए खूब पैसा बहाती हैं लेकिन मोदी अकेले ऐसे नेता हैं जो प्रवेश शुल्क के बावजूद अपनी रैली में भारी संख्या में लोगों को जुटाने का माद्दा रखते हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एन. रामचंद्र राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘अन्य पार्टियां अपनी रैलियों के लिए लोगों को पकड़-पकड़ कर लाती हैं।’ उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से जुटाए गए धन को उत्तराखंड राहत में दान किया जाएगा।
मोदी की हैदराबाद में रैली पहले 27 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन ग्राम पंचायत चुनावों को देखते हुए इसे 11 अगस्त के लिए टाला गया है।
First Published: Monday, July 15, 2013, 18:41