`मोदी की वजह से बीमार पड़ रहे हैं बीजेपी नेता`

`मोदी की वजह से बीमार पड़ रहे हैं बीजेपी नेता`

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गोवा में भाजपा की बैठक से उसके कुछ नेताओं के अनुपस्थित रहने को लेकर पार्टी की चुटकी लेते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से बीमार पड़ने लगे हैं और पार्टी को सोचना चाहिए कि उनकी वजह से देश का क्या होगा।

गौरतलब है कि 85 वर्षीय आडवाणी भाजपा पदाधिकारियों की गोवा में होने वाली बैठक में आज शामिल नहीं होंगे। इसकी वजह उनका अस्वस्थ होना बताया जा रहा है। इस बात को लेकर उपहास करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मोदी की वजह से, भाजपा के नेता बीमार पड़ने लगे हैं। अल्वी ने कहा कि भाजपा को सोचना चाहिए कि मोदी की वजह से देश का क्या होगा। मोदी की वजह से जो बीमार पड़ रहे हैं उनके साथ मेरी पूरी हमदर्दी है।

कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने भी इस नए घटनाक्रम को लेकर भाजपा की खिंचाई करते हुए कहा कि मोदी समूह ने भाजपा में आडवाणी समूह को खदेड़ दिया है। आडवाणी गोवा में आज होने वाली पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे लेकिन अगले दो दिन आयोजित होने वाले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनके उपस्थित रहने की संभावना है। पार्टी के कुछ वर्गों से मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख घोषित करने की मांग हो रही है। इसे देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अगले लोकसभा चुनाव में मोदी की भूमिका का मुद्दा छाया रह सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 15:01

comments powered by Disqus