Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 18:43
नई दिल्ली : आज की दुनिया में ‘ब्रांडिंग’ और ‘पैकेजिंग’ की अहमियत पर नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को कांग्रेस ने आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यही ‘एक मात्र सचाई ’ है जो गुजरात के मुख्यमंत्री ने कही है।
कांग्रेस के गुजरात मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी ने यहां श्रीराम कॉलेज की अपनी यात्रा के दौरान एक मात्र सच कहा और यह पैकेजिंग तथा मार्केटिंग के बारे में है। लंबे अरसे बाद उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में कुछ सच कहा कि पैकेजिंग और मार्केटिंग अहम है। दरअसल, वह इन्हीं चीजों का सहारा लेते हैं।’
गौरतलब है कि हाल ही में इस कॉलेज की यात्रा के दौरान मोदी ने आज की दुनिया में ‘पैकेजिंग’ और ‘ब्रांडिंग’ के महत्व का जिक्र किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 17:55