Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 17:53

कडपा : आंध्रप्रदेश को बांटने के खिलाफ चल रहे आंदोलन की छाया हैदराबाद में होने वाली भाजपा की बहुप्रचारित रैली पर पड़ सकती है जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
कांग्रेस ने 30 जुलाई को पृथक तेलंगाना राज्य बनाने की घोषणा की थी तब से तटीय आंध्र और रायलसीमा में व्यापक आंदोलन चल रहा है।
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी ने तिरूपति में 1-2 जुलाई की अपनी बैठक में रायलसीमा के अपने नेताओं एव कार्यकर्ताओं से मोदी की रैली के लिए 10 हजार लोगों को जुटाने का निर्देश दिया था।
बाद में, एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए चल रहे आंदोलन को देखते हुए रायलसीमा के भाजपा नेताओं ने हाल ही में हैदराबाद में प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक में यह संख्या घटाकर 2000 कर दी।
अन्य दो क्षेत्रों की कीमत पर भाजपा द्वारा तेलंगाना का खुलकर समर्थन करने से रायलसीमा के पार्टी कार्यकर्ताओं को गहरी निराशा हुई। रायलसीमा में कडप्पा, कुरनुल, अनंतपुर और चित्तूर जिले शामिल हैं।
तेलंगाना पर भगवा दल के रुख के खिलाफ लोगों में नाराजगी को ध्यान में रखते हुए इन जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद की रैली से दूर रहने का ही निर्णय लिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 17:53