Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 11:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद की उम्मीदवारी पर बीजेपी में महाभारत अब भी जारी है। इस सिलसिले में बीजेपी संसदीय दल की बैठक तय करने के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिलेंगे। यह मुलाकात दोपहर तीन बजे के बाद होगी।
माना जा रहा है कि बैठक में मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी की शर्तें मानने को राजनाथ सिंह तैयार नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि संघ के नेता भी आडवाणी के संपर्क में है और उन्होंने आडवाणी के आगे राजनाथ को नहीं झुकने की नसीहत दी है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल्ली की राह फिलहाल मुश्किल लग रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक बार फिर उनकी राह में रोड़ा बन गए हैं।
कहा जा रहा है कि आडवाणी ने साफ कर दिया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो वह समर्थन नहीं करेंगे। इस बीच एक समाचार पत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए उनके विरोधी खेमे ने तीन शर्ते रखी है। मोदी खेमे ने तीनों शर्ते मानने से इनकार कर दिया है।
First Published: Thursday, September 12, 2013, 11:03