Last Updated: Monday, September 16, 2013, 15:40

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की देशभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है और पार्टी विकास के मुख्य एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया, उसके बाद हमारे विरोधी खासकर कांग्रेसी बौखला गए हैं। वे गैर जिम्मेदाराना और कई बार, मूखर्तापूर्ण बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक नेता कहता है कि यदि मोदी जीत गए तो यह लोकतंत्र का अंत होगा। जिस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की, वह ऐसे मूखर्तापूर्ण आरोप लगा रही है। वे डरे हुए हैं कि वे नरेंद्र मोदी और उनके विकास एजेंडे का सामना नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी की ताजपोशी का विरोध नहीं किया, वह बस यह चाहते थे कि यह फैसला आगामी विधानसभा चुनावों के बाद किया जाता।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आडवाणीजी के संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वह ही हम लोगों को यहां तक लाए हैं। देशवासी उनके योगदान को जानते हैं। वह अभी तक के राजनीतिक इतिहास में सबसे कद्दावर राजनीतिक नेता हैं। सार्वजनिक सेवा में उनका बेदाग चरित्र और रिकार्ड है। उनका अपना दृष्टिकोण है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 15:40