`मोदी के उदय से नीतीश की सियासत खतरे में`

`मोदी के उदय से नीतीश की सियासत खतरे में`

`मोदी के उदय से नीतीश की सियासत खतरे में`पटना : नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने आज नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके उदय का मतलब जद (यू) नेता के लिए खतरा है।

रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कुमार) सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी के उदय से उनकी राजनीति खतरे में पड़ जाएगी।’ रामदेव मोदी पर कुमार के परोक्ष निशाने के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। कुमार ने कहा था कि वह अपने गुजरात के समकक्ष की तरह ‘रैंबो’ नहीं हैं, जिन्होंने एक दिन में 15000 लोगों को बचाया था।

योग गुरू ने कहा कि कुमार को खुश होना चाहिए था कि पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों से कोई संप्रग के तहत भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए आगे आया है।

कुमार का उल्लेख करते हुए रामदेव ने कहा, ‘इससे पहले, सामंती ताकतें मोदी से भयभीत हैं लेकिन अब ओबीसी और ईबीसी के लोग भी खतरा महसूस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की पूर्वाग्रहग्रस्त भावना देश के लिए ठीक नहीं है।’’ योगगुरू मुजफ्फरपुर जाने के दौरान यहां पहुंचे।

खुद को भी उसी पृष्ठभूमि का बताते हुए रामदेव ने ओबीसी और ईबीसी को समाज के वंचित तबके के कल्याण के लिए एकसाथ आने को कहा।यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2014 के आम चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे तो योगगुरू ने कहा कि वह पहले ही खुले मैदान में हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हटाने की भाजपा की मांग का समर्थन करते हुए रामदेव ने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से तबाही बढ़ गई। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस उनकी पीठ थपथपा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 21:03

comments powered by Disqus