Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 09:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष और नरेंद्र मोदी की भाषा में कहें तो कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। यह जानकारी पार्टी की एक विज्ञप्ति में दी गई है। बयान में कहा गया है कि गुरुवार को वे अहमदाबाद में स्थित महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम जाएंगे और बाद में जिला एवं प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों की बैठक होगी। उसके बाद राहुल गांधी राजकोट रवाना होंगे। राजकोट गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का पुराना निर्वाचन क्षेत्र रहा है। वहां राहुल पार्टी की स्थानीय इकाई के नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे और स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।
गुजरात के बाद राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण अलीगढ़ रैली मानी जा रही है, क्योंकि यह राजनीतिक जल्दबाजी का नतीजा कही जा रही है। राहुल गांधी की जिस तरह से अलीगढ़ में आनन-फानन में जनसभा होने जा रही है, उसे सियासी जानकार पार्टी की दूरगामी रणनीति का एक अहम हिस्सा मान रहे हैं।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 09:33