Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 17:10
अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों में एक और नाम जुड गया है. यह प्रशंसक है देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं. मुकेश अंबानी ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी ने देश का गौरव बढाया है. अंबानी ने कहा कि मोदी ने गुजरात को दुनिया के नक्शे पर लाकर हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों का गौरव बढाया है. साथ ही अंबानी ने मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा विश्व गुजरात मॉडल को और मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का अनुसरण कर रहा है.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 09:46